logo

भारी बारिश भी नही डिगा सका लोगों का कोविड टीकाकरण के प्रति रुझान,,मेगा कैम्प का सफल आयोजन

उरई(जालौन,उत्तरप्रदेश)। लगातार बारिश का सामना कर रहे जिले में आज नियमित टीकाकरण स्थलों के अलावा 6 अन्य स्थानों पर भी कोविड वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्पों का आयोजन किया गया।

टीकाकरण के इसी क्रम में आज शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस आर इंटर कॉलेज और कंप्यूटर संस्थान ओम कंप्यूटर के संयुक्त प्रयासों से मेगा कैम्प का आयोजन इस आर इंटर कॉलेज कोंच बस स्टैंड पर किया गया।

इस अवसर पर एस आर इंटर कॉलेज के प्रवंधक अशोक राठौर ने लोगों को वैक्सीनेशन के फायदे और उनकी भ्रांतियां को दूर कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।

ओम कंप्यूटर के संचालक सुनील हिंदुस्तानी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए हमारे केंद्र पर 400 डोज़ आयी है,लेकिन लोगों के रुझान और वैक्सीनेशन के प्रति रुचि देखकर ये अन्दाजा लगाया जा सकता है कि ये संख्या कम पड़ जाएगी।इस मौके पर वैक्सीनेशन में लोगों को सहायता एवम पर परामर्शदाता के रूप में विमल नायक, शाहरुख खान,सलमान खान,दीपक राठौर, साहुल सेंगर आदि उपस्थित रहे।

58
14682 views
  
46 shares